वनवासियों के विकास और कल्याण के लिए तत्पर है प्रदेश सरकार : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

वनवासियों के विकास और कल्याण के लिए तत्पर है प्रदेश सरकार : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

 भोपाल

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी तथा सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने गरीब कल्याण पखवाड़े के तहत वनवासियों को वनाधिकार पट्टे वितरित किए। मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को उनका जायज़ हक दिलवाने के लिए सदैव तत्पर है। सरकार द्वारा प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के सभी पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा एक ओर उनकी आय में वृद्धि के लिए लघु वनोपजों के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई एवं उन्हें तेंदूपत्ता संग्रहण का अच्छा मूल्य दिलाया गया, वहीं उनको साहूकारों के शोषण से मुक्त करने के लिए 15 अगस्त 2020 की स्थिति में उनके सभी अवैध साहूकारी ऋण, कानून बनाकर शून्य किए जा रहे हैं। रायसेन‍जिले के 400 हितग्राहियों को वनाधिकार-पत्र वितरित किये गये।