बिजली तार के चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

बिजली तार के चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

धमतरी
बीती रात से तेज बारिश और तेज हवा के कारण बिजली का तार टूट गया था और आज सुबह किसान अपने बेटे के साथ घर में बाड़ी की निगरानी करने के लिए हुए थे कि टूटे तार की चपेट में आ जाने के कारण पिता और 9 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। घटना धमतरी जिले के शुक्लाभाठा का है।

तेज बारिश के साथ तेज हवा चलने से गांव में लगे बिजली का तार टूट कर गिर गया था। आज खेमलाल साहू (37 वर्ष) उठा तो देखा कि उसकी घर की बाड़ी में लगा तार जमीन पर गिरा हुआ है। उसे उठाने के लिए उसने अपने बेटे जयप्रकाश  (9 वर्ष) को आवाज लगाया और दोनों मिलकर उसे उठाने लगे। चूंकि बिजली सप्लाई चालू था इसलिए पिता और पुत्र इसकी चपेट में गए और जोरदार करंट लगने के कारण वह जमीन पर गिर पड़े। घर वालों को इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मगरलोड लाया गया है जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिता-पुत्र की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है।