चिदंबरम का सरकार पर आरोप कहा- पेट्रोल-डीजल को तत्काल GST के दायरे में लाया जाए

नई दिल्ली
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इन दोनों पेट्रोलियम उत्पादों को तत्काल जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए।


चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा,‘’पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी अपरिहार्य नहीं है, क्योंकि कीमत का आधार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला अत्यधिक कर है। अगर कर में कटौती कर दी जाए तो कीमतों में काफी कमी आ जाएगी।‘‘  

 

उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस मांग करती है कि पेट्रोल और डीजल को तत्काल जीएसटी के दायरे में लाया जाए।‘‘  चिदंबरम ने कहा,‘’केंद्र की ओर से राज्यों को जिम्म्मेदार ठहराना बेतुकी दलील है। भाजपा भूल जाती है कि वह खुद 19 राज्यों में शासन कर रही है। पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए केंद्र और राज्यों को मिलकर काम करना चाहिए।‘‘

दरअसल, रुपए की विनिमय दर में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में तेज उछाल के बीच देश में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें सोमवार को अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं। तेल कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल का भाव 79.15 रुपए प्रति लीटर और डीजल 71.15 रुपए प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल के भाव में 31 पैसे और डीजल के भाव में 39 पैसे प्रति लीटर की नई वृद्धि की गई है।