होंडा की कारें जनवरी से होंगी महंगी, अन्य वाहन कंपनियां भी कर चुकीं हैं घोषणा

होंडा की कारें जनवरी से होंगी महंगी, अन्य वाहन कंपनियां भी कर चुकीं हैं घोषणा

नई दिल्ली
वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया बढ़ती लागत का कुछ बोझ कम करने के लिए अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में वृद्धि करेगी। कंपनी ने शुक्रवार को यह बात कही। अन्य वाहन कंपनियां भी जनवरी से अपने विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाने की पहले ही घोषणा कर चुकीं हैं।कंपनी वर्तमान में अमेज और होंडा सिटी सिडान समेत अन्य मॉडलों की बिक्री करती है।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (बिक्री एवं विपणन) राजेश गोयल ने बताया, 'माल का मूल्य बढऩे से हमारा लागत मूल्य पहले ही 4 प्रतिशत बढ़ चुका है। इस प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से ही जनवरी में वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। वर्तमान में हम इस पर काम कर रहे हैं कि कीमत में कितनी वृद्धि की जाए।' इससे पहले टाटा मोटर्स, फोर्ड इंडिया और निसान इंडिया ने भी बृहस्पतिवार को अगले महीने से यात्री वाहनों के दाम में वृद्धि की घोषणा की है। इसके अलावा मारुति सुजुकी इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू, रेनो और इसुजु ने भी इसी तरह का कदम उठाया है।