सेंसेक्स 119 अंक तक टूटा-निफ्टी 10800 के नीचे हुआ बंद, अडाणी पोर्ट्स रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स 119 अंक तक टूटा-निफ्टी 10800 के नीचे हुआ बंद, अडाणी पोर्ट्स रहा टॉप गेनर

नई दिल्ली 
 बुधवार के कारोबारी सत्र में भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 119 अंकों की गिरावट के साथ 36,034 पर और निफ्टी 37 अंकों की गिरावट के साथ 10,793 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स मे से 15 हरे, 34 लाल और एक बिना परिवर्तन के बंद हुआ है। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.28 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.54 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: दिन का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 1.21 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस सपाट, निफ्टी एफएमसीजी 0.29 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.65 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.95 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.73 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.38 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।