सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने दिखाई मानवता, महिला को उपलब्ध कराया शव वाहन की आर्थिक मदद

सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने दिखाई मानवता, महिला को उपलब्ध कराया शव वाहन की आर्थिक मदद

छतरपुर
छतरपुर सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने आज मानवता दिखाते हुए पीड़ित महिला को शव वाहन उपलब्ध कराया है,वहीं उसे आर्थिक मदद भी दी है,दरसअल दमोह जिले की सिग्रामपुर की महिला अपने पति का शव लेकर आगरा से बस द्वारा छतरपुर आई थी,जहां वह अपने गांव सिग्रामपुर जाने के लिए उसके पास ना तो शव वाहन था,और ना ही उसके पास पैसे थे,और मौके पर समाजसेवी विपिन अवस्थी संगम सेवालाय से पहुँचे और उन्होंने महिला की मदद के लिए जानकारी सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया को दी.

जानकारी लगते ही वह बस स्टैंड पर तत्काल पहुँचे और उन्होंने मानवता दिखाते हुए तत्काल ही महिला को शव वाहन उपलब्ध कराया और महिला की आर्थिक मदद भी की है,वही शव वाहन को यह निर्देश भी दिए कि महिला और उसके पति के शव को उसके घर तक छोड़ के आए,यह कोई पहला मौका नहीं है जब सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया द्वारा जरूरतमंद की मदद की गई है,इसके पहले भी कई बार वह जरूरतमंदों की मदद करने में अग्रणी देखे गए है,वही उनके इस कार्य को जिन्होंने भी देखा उनके इस कार्य की भरपूर सराहना लोग कर रहे हैं.