सिंधिया बोले-भाजपा डकैतों की सरकार है,जिसे उखाड़ फेंकने का जनता ने बना लिया मन

सिंधिया बोले-भाजपा डकैतों की सरकार है,जिसे उखाड़ फेंकने का जनता ने बना लिया मन

ग्वालियर
कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रदेश में कुपोषण से बच्चे मर रहे हैं,लेकिन भाजपा सरकार खुली आंख से मरते बच्चों को देख रही है। शिवराज ने प्रदेश में कुछ नहीं किया है, उन्होंंने किया है तो केवल बच्चों को कुपोषित किया और बच्चों का भविष्य नीलाम कर दिया। सिंधिया बुधवार को श्योपुर और रघुनाथपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। बुधवार को श्योपुर में बाबू जंडेल और विजयपुर के रघुनाथपुर में रामनिवास रावत के समर्थन में चुनावी सभाओं में बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि 2016 में श्योपुर में 122 बच्चों की कुपोषण से मौत हो गई।

वर्तमान में प्रदेश में हर साल 27 हजार बच्चे कुपोषण से मर जाते हैं, लेकिन प्रदेश की सरकार कुछ नहीं कर रही है। सिंधिया ने कहा कि मैंने ग्वालियर से श्येापुर और यहां से कोटा तक साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए का ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट स्वीकृत कराया, लेकिन सात साल में मोदी और शिवराज इस प्रोजेक्ट का एक इंच काम नहीं करा पाए। श्योपुर के लिए राजीव गांधी विद्युतीकरण का प्रोजेक्ट लेकर आया और गांव-गांव तक बिजली पहुंचाई, लेकिन शिवराज सरकार अपनी ओर से एक खंभा नहीं लगा पाई।


भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ये डकैतों की सरकार है, जिससे उखाड़ फेंकने का जनता ने मन बना लिया है। सिंधिया ने श्योपुर में कहा कि ये सरकार किसानों पर गोलियां चलवाती और किसानों को मरवाती है, इसलिए मैंने संकल्प लिया है कि फूलों की माला तब तक नहीं पहनूंगा,जब तक इस सरकार को उखाड़ के न फेंक दें।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हमारे परिवार का कोई राजनैतिक संबंध नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध है और आपने जब भी बुलाया मैं आया हूं। लेकिन यहां चुनाव के समय कई नेता आते हैं और कायं कार्य करके फुर्र हो जाते हैं। मुख्यमंत्री स्वयं शिवराज सिंह जन आशीर्वाद लेने तो यहां नहीं आए,लेकिन वोट मांगने आएंगे।