शिवपुरी में आज सिंधिया और सिद्धू होंगे आमने-सामने

शिवपुरी
कांग्रेस सांसद तथा गुना से लोकसभा चुनाव प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया और मशहूर क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की टीमें आज शिवपुरी जिला मुख्यालय में क्रिकेट खेलेंगी। दोनों ही टीमों में लोकल खिलाड़ी शामिल रहेंगे जिनका नेतृत्व सिंधिया और सिद्धू करेंगे। छह ओवर का यह मैच माधव राव सिंधिया स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स शिवपुरी में होगा। टेनिस बाल से होने वाला यह मैच चुनावी राजनीति के इतिहास में अपनी तरह का अलग प्रयोग माना जा रहा है जिसमें चुनाव प्रचार के लिए क्रिकेट खेलने का तरीका अपनाया जा रहा है।
गुना में कल कांग्रेस उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष राजबब्बर की चुनावी सभा के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार का समापन होगा। इस सभा के पहले आज सिंधिया ने चंदेरी, खनियाधाना, पिछोर, नागुली में चुनाव प्रचार किया। वे कल रोड शो और सभा करेंगे।