लखीमपुर खीरी में 20 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत

लखीमपुर खीरी में 20 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत

 
लखीमपुर खीरी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रैक्टर ट्रॉली को साइड देते समय एक बस अनियंत्रित होकर 20 फीट की खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल हो गया था। हादसे में 6 यात्रियों सहित बस चालक की भी मौत हो गई है। जबकि 22 यात्री घायल हो गए। तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसा पलिया-भीरा रोड पर शनिवार शाम शारदा नदी पुल के पास हुआ है। यहां सवारियां लेकर बस लखीमपुर से पलिया आ रही थी। बस में चालक और हेल्पर समेत 35 यात्री थे। इस दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को साइड देते समय बस का स्टीयरिंग फेल हो गया और बस खाई में जा गिरी। भीषण हादसा देख आस-पास के लोग दौड़े चले आए।

उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरु किया। साथ ही घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।