मंत्री श्रीमती सिंधिया की अध्यक्षता में देवास जिले की समीक्षा बैठक

मंत्री श्रीमती सिंधिया की अध्यक्षता में देवास जिले की समीक्षा बैठक

भोपाल

खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी  शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार तथा देवास जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में बागली में जिले में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सारी तैयारियाँ समय रहते पूर्ण कर लेना चाहिए। देवास बहुत अच्छा जिला है, विकास की गति ऐसे ही बनाये रखें। सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाये रखें। विधानसभा वार समस्या समाधान शिविर आयोजित करें। पहला शिविर बागली में शीघ्र आयोजित करें। अगली बार मीटिंग में योजनाओं की प्रगति की विधानसभा वार समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बागली में खराब ट्रांसफार्मरों को जल्द ठीक करें और नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने की कार्यवाही शीघ्र करें।

बैठक में मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं और कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाय अंतर्गत बनाये जा रहे रोड की जानकारी ली और चल रहे कार्यों को जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्यान्न वितरण की भी समीक्षा की।

बैठक के बाद मंत्री श्रीमती सिंधिया ने विकासखंड बागली के 13 मछुआ हितग्राहियों को मत्स्य परिवहन के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत मोटरसाइकिल विथ आइस बॉक्स का वितरण किया। योजना अंतर्गत मोटरसाइकिल विथ आइस बॉक्स की लागत का अनुसूचित जनजाति हितग्राहियों को 60 प्रतिशत एवं पिछड़ा वर्ग हितग्राहियों को 40 प्रतिशत अनुदान राशि से लाभान्वित किया गया है। अब हितग्राहियों को व्यापार करने में आसानी होगी और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। वन अधिकारी पट्टों का वितरण और मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना में दो बच्चों को खाद्यान योजना अंतर्गत खाद्यान वितरण किया गया। इसके अलावा बच्चों को स्कूल बैग, किताबे और प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

धारा जी का होगा काया कल्प

बैठक में कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि बागली क्षेत्र में धाराजी स्थल धार्मिक दृष्टि से बहुत प्रसिद्ध एवं मान्यता प्राप्त स्थान है जो कि नर्मदा नदी के बैक वाटर के कारण डूब में चला गया है। इसको फिर से डेवलप करने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसके लिए जन भागीदारी से धारा जी के निकट शिव मंदिर का निर्माण करवाने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसके साथ ही यहां पर धर्मशाला बनाने तथा पुराने बरगद के पेड़ के पास ओटला बनाने का भी प्रस्ताव बनाया गया है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने बताया कि धारा जी डूब में नहीं जाने के पहले यहां पर 50,000 से अधिक श्रद्धालु पर्व स्नान को आते थे। अब धाराजी क्षेत्र को डेवलप करने के बाद पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस पर प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि इस कार्य में जो भी बाधाएं हों उन्हें दूर कर कार्य को मूर्त रूप दे।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह राजपूत, विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी, विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा, विधायक बागली श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे, कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह, डीएफओ श्री पी.एन. मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान सहित अन्य जन-प्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।