पुरुषों को महिला से ज्यादा वेतन, लेबर कमिश्नर की छापामार कार्रवाई

ग्वालियर
शहर के नारायण विहार कालोनी में स्थित तक्षशिला प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर एच सी मिश्रा ने छापामार कार्रवाई की । छापे में गंभीर अनियमितता पकड़ी गई हैं आपको बता दें इस फैक्ट्री में रेडीमेड कपड़ों की सिलाई होती है ।
दरअसल तक्षशिला प्राइवेट लिमिटेड में महिला और पुरुष कर्मचारी काम करते हैं ।लेकिन फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं का वेतन और पुरुषों के वेतन में डेढ गुना अंतर पाया गया । महिलाओं को जहाँ एक ओर दो से ढाई सौ रुपए का भुगतान किया जाता है वहीं दूसरी तरफ पुरुष कर्मियों को साढ़े तीन सौ रुपए तक दिए जाते हैं ।राज्य शासन के नियम के अनुरूप साप्ताहिक छुट्टी भी नहीं दी जाती है और दस घंटे से ज्यादा काम कराया जा रहा है असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने मौके पर ही कार्य कर रहे कर्मचारियों के बयान लेकर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं इस संबंध में फैक्ट्री मैनेजर से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। कुछ महिला कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें महीने भर में केवल छह हजार रुपये ही मिल पाते हैं और रविवार को वे छुट्टी लेने पर उस दिन का वेतन नहीं मिलता है। श्रम विभाग का कहना है कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।