दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा, गालियां दीं और पैदल चलने जाने पर किया मजबूर

दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा, गालियां दीं और पैदल चलने जाने पर किया मजबूर

 
एटा

यूपी के कासगंज जिले में 5 महीने पहले एक दलित युवक की शादी की काफी चर्चा हुई थी क्योंकि फोर्स की मौजूदगी में दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर निकला था। अब ऐसा ही शर्मनाक विवाद पड़ोसी जिले एटा में भी देखने को मिला है। यहां ठाकुर बिरादरी के कुछ युवकों ने दलित युवक की बारात के दौरान उस पर हमला कर दिया और उसे घोड़ी से उतार दिया और विवाह स्थल तक पैदल जाने के लिए मजबूर किया। 
 
एफआईआर के मुताबिक उच्च जाति के युवकों ने बारात में शामिल लोगों पर पत्थरबाजी की और उन्हें जातिसूचक शब्द बोलकर गालियां दीं। जिले के असरौली गांव में यह घटना सामने आई है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस के मुताबिक बुधवार को गांव में दो शादियां थीं। ठाकुर बिरादरी की एक बारात निकली थी, जिसके बाद दलित समुदाय की भी एक शादी थी। 

दलित युवक की बारात जैसे ही निकलती तो नशे में धुत ठाकुर बिरादरी के युवकों ने हमला कर दिया। आरोपों के मुताबिक उन्होंने दूल्हे को गालियां दीं और विवाह स्थल तक पैदल ही जाने के लिए मजबूर किया। एसपी क्राइम ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में दो एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर क्रॉस एफआईआर कराई हैं।