दर्शन के लिए वीआईपी पहुंचे महाकाल मंदिर, भगदड़ में बेरिकेड तोड़ एक-दूसरे पर गिरे श्रद्धालु 

दर्शन के लिए वीआईपी पहुंचे महाकाल मंदिर, भगदड़ में बेरिकेड तोड़ एक-दूसरे पर गिरे श्रद्धालु 

उज्जैन
यहां सावन के पहले सोमवार को विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगदड़ जैसे हालात देखने को मिले। दरअसल, सोमवार 26 जुलाई को भगवान शिव के दर्शन के लिए अंदर जाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई और भगदड़ जैसे हालात होने के चलते कई महिलाएं व बच्चे घायल हो गए। मंदिर के अंदर मौजूद लोगों के मुताबिक, मंदिर में दर्शन करने के लिए आए वीआईपी लोगों के साथ मंदिर में भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।

खबर के मुताबिक, महाकालेश्वर मंदिर के गेट नंबर चार पर प्रवेश के दौरान भारी धक्का-मुक्की हुई और उस आपाधापी में बैरिकेड गिर गए। बेरिकेड गिरते ही कई बच्चे और महिलाएं गिर पड़े। घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि भक्तों की भारी भीड़ थी। इसमें बच्चों और महिलाओं की संख्या भी काफी थी। भीड़ बढ़ने के कारण धक्का मुक्की होने लगी। इसमें न तो सोशल डिस्टेंस कहीं दिखा न कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो होते दिखाई दिया। लोगों की भीड़ में मंदिर में प्रवेश के लिए लगा बेरिकेड टूट गया और भीड़ में खड़ी महिलाएं और बच्चे नीचे गिर पड़े।