जेट एयरवेज का क्रिसमस ऑफर, किराये में 30 फीसदी तक छूट

जेट एयरवेज का क्रिसमस ऑफर, किराये में 30 फीसदी तक छूट

 
मुंबई 

निजी क्षेत्र की प्रमुख एयरलाइन जेट एयरवेज ने रविवार को सीमित समय के लिए अपनी घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए में 30 प्रतिशत तक की छूट का ऐलान किया. कंपनी ने त्योहारी सीजन पर इस विशेष छूट की पेशकश की है. जेट एयरवेज ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मंगलवार की मध्यरात्रि तक क्रिसमस ऑफर के तहत सभी बुकिंग माध्यमों से छूट वाले टिकट खरीदे जा सकते हैं.

विज्ञप्ति के मुताबिक यह विशेष छूट एक तरफ और दोनों तरफ की यात्राओं और बिजनेस एवं इकोनॉमी दोनों श्रेणियों पर लागू होगा. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यह छूट सात जनवरी से प्रभावी होगी. वहीं, घरेलू यात्रियों के लिए यह छूट श्रेणी के आधार पर एक जनवरी और आठ जनवरी से प्रभावी होगी.

दरअसल पिछले महीने घरेलू विमान यात्रियों की संख्या जेट एयरवेज की हिस्सेदारी 13.3 फीसदी से घटकर 12.8 प्रतिशत पर आ गई. इससे पहले घाटे में चल रही जेट एयरवेज के बोर्ड की गुरुवार को बैठक हुई. बोर्ड में किसी निवेशक को शामिल किए बगैर धन एकत्र करने के तरीकों पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक करीब 4 घंटे से अधिक समय तक चली, जिसमें लागत घटाने के लिए कई तरह के उपायों पर भी चर्चा की गई. सूत्र ने बताया कि कंपनी के प्रमुख नरेश गोयल चाहते हैं कि इस विमानन कंपनी का नियंत्रण उनके हाथों में ही रहे. वह इसमें पूंजी निवेश के वैकल्पिक रास्तों को तलाशना चाहते हैं ताकि विमानन कंपनी को पटरी पर ले आया जाए. गोयल के अलावा इस बैठक में बोर्ड के दूसरे सदस्य अशोक चावला, नसीम जैदी और राजश्री पाथी भी मौजूद थे.