कल सुबह BU करेगा पीएचडी कोर्स के पेपर अपलोड
भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय कल से पीएचडी कोर्सवर्क की ओपन बुक एग्जाम लेगा, जो 28 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा में तीन प्रश्न पत्र होंगे। बीयू तीन दिन लगातार सुबह साढे सात बजे अपनी वेबसाइट पर पेपर अपलोड करेगा। विद्यार्थी शामि पांच बजे तक कापियां लिखकर बीयू के मित्र कार्यालय में जमा करेंगे।
bhavtarini.com@gmail.com

