ई-लाईब्रेरी तैयार, मिलेंगी बिहार बोर्ड 9वीं से 12वीं सिलेबस के अलावा कक्षा एक से आठवीं तक की सारी किताबें

ई-लाईब्रेरी तैयार, मिलेंगी बिहार बोर्ड 9वीं से 12वीं सिलेबस के अलावा कक्षा एक से आठवीं तक की सारी किताबें

 पटना  
किसी चैप्टर को समझने के लिए अब यू-ट्यूब या गूगल पर जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब सारी किताबें ई-लाईब्रेरी में क्लिक करने मात्र से मिल जायेंगी। यह संभव होगा बिहार टेक्स्ट बुक के ई-लाईब्रेरी से। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद और यूनिसेफ द्वारा तैयार ई-लाईब्रेरी में बिहार बोर्ड के 9वीं से 12वीं के सिलेबस के अलावा कक्षा एक से आठवीं तक की सारी किताबें डिजिटल फार्मेट में हैं। 

बिहार देश का पहला राज्य होगा, जिसने अपने टेक्स्ट बुक के लिए ई-लाईब्रेरी तैयार की है। इसमें पहली से 12वीं तक की किताबों के अलावा हर चैप्टर का अलग-अलग वीडियो भी रहेगा। यू-ट्यूब पर भी उन सभी विषय के चैप्टर का लिंक रहेगा, जिसका फायदा रेफरेंस के तौर पर छात्र उठा सकते हैं। वीडियो में कोरोना काल में दूरदर्शन पर चलाये गये सभी कक्षाओं का वीडियो भी रहेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के अनुसार, इसमें कक्षावार किताबें रखी गयी है। छात्र कक्षा चयन के बाद विषय चुनेंगे और फिर विषय के चैप्टर को चिन्हिंत करने के बाद उसे पढ़ सकेंगे। इसमें किताबों को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें पन्ने को पलटने की सुविधा है। 

जल्द होगा उद्घाटन : ई-लाईब्रेरी लगभग बन चुकी है। इसमें कई चरण में काम होगा। पहले चरण में किताबें डिजिटल फार्मेट में डाली गई हैं। अब कोरोना काल में दूरदर्शन पर चली कक्षाओं की वीडियो इसमें डाला जायेगा। प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगले सप्ताह उद्घाटन होने की उम्मीद है। कोरोना काल में स्कूल बंद होने पर छात्र इसका फायदा उठा पायेंगे।

संजय सिंह (निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद) ने कहा, ई-लाइब्रेरी बिहार के सरकारी स्कूल के छात्रों को ध्यान में रख कर तैयार की जा रही है। इसमें बिहार टेक्स्ट बुक की सारी कक्षाओं की किताबें डिजिटल फॉर्मेट में रखी गई हैं। इससे छात्र घर बैठे या कहीं से भी अपनी पढ़ाई पूरी कर पायेंगे।