आचार संहिता का उल्लंघन, रैली में लगे 'कहो दिल से मोदी फिर से' के नारे

आचार संहिता का उल्लंघन, रैली में लगे 'कहो दिल से मोदी फिर से' के नारे

राजगढ़
मध्यप्रदेश के  राजगढ़ जिले में आचार सहिंता लागू होने के बावजूद राजगढ़ जिले के ब्यावरा में तमिलनाडु से आई महिला राजलक्ष्मी मंडा ने ब्यावरा नगर के पीपल चोराहे पर सभा कर बीजेपी के पक्ष में ढोल के साथ रैली निकाली। पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो वाली तस्वीर वाली टी शर्ट पहन कर इस रैली में युवा शामिल हुए।तमिलनाडु से आई महिला राजलक्ष्मी मंडा ने सभा कर बताया कि वो तमिलनाडु से बुलेट बाइक पर यात्रा कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक जिले के ब्यावरा में बिना प्रशासन की अनुमति के तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मंडा ने रैली निकाली और बीजेपी के पक्ष में नारे भी लगाए। उन्होंने रैली के दौरान नारे लगाते हुए कहा कि, 'कहो दिल से मोदी फिर से' , 'देश को आगे बढ़ाना है फिर मोदी जी की सरकार आना है', के नारे लगवाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए वह यात्रा कर रही हैं। इस सभा मे उनके साथ राजगढ़ जिले के युवा मोर्चा भाजपा अध्यक्ष पवन शर्मा भी मौजूद थे। जिन्होंने भी हर हर मोदी घर घर मोदी के नारे लगाए। आचार सहिता लागू होने के वाबजूद राजगढ़ में बीजेपी के पक्ष में रैली ब्यावरा नगर में रैली निकाल कर सभा की गई और तमिलनाडु से आई महिला राजलक्ष्मी ने अपनी कमर पर रस्सी बांध कर ट्रक को भी खींच कर हैरान करने वाला करतब दिखाया।