अब झारखंड में मोदी की रैली में काले कपड़े पर रोक नहीं, विरोध के बाद फैसला वापस

अब झारखंड में मोदी की रैली में काले कपड़े पर रोक नहीं, विरोध के बाद फैसला वापस

 
नई दिल्ली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रचार करना शुरू कर दिया है. 5 जनवरी को प्रधानमंत्री झारखंड के पलामू जिले में रैली करेंगे. इस रैली में पहले काली चीजें ना पहनकर आने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन विवाद के बाद अब इसे वापस ले लिया गया है. पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अब किसी भी रंग के कपड़े पहनकर आ सकते हैं.

आपको बता दें कि पिछले आदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा आदेश दिया गया था कि प्रधानमंत्री की रैली में काले कपड़े पहनकर नहीं आ सकते हैं. इनमें काले मोजे, बैग, जूते, पर्स और टोपियों तक प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी.

इस आदेश का राजनीतिक दलों और सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी विरोध किया था. जिसके बाद फैसला वापस लेना पड़ा. हालांकि, पुलिस ने अपील की है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाबलों का सहयोग करने की जरूरत है. दरअसल, स्थानीय शिक्षकों ने धमकी दी थी कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली में काले झंडे दिखाकर उनका विरोध करेंगे.