लगातार कई दिनों से कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए मुस्तैद हैं SDOP निरंजन सिंह राजपूत
नहीं जाते हैं घर के अंदर बाहर ही करते हैं भोजन

Ravendra
श्योपुर। कोरोना के खिलाफ मैदान में युद्ध लड़ रहे एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत, जो श्योपुर जिले के बड़ौदा क्षेत्र में पदस्थ हैं। उनके क्षेत्र में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला और 50 के लगभग संदिग्ध पाए गए, जिन्हें कवारेंटिंन में रखा गया है। पिछले कई दिनों से एसडीओपी अपने घर के अंदर नहीं गए, घर के बाहर लॉन में ही बैठकर भोजन कर लेते हैं और फिर डयूटी पर निकल जाते हैं। एक दिन लॉन में बैठकर एसडीओपी साहब भोजन कर रहे थे इसी समय बेटी बाहर आई और पूँछ बैठी की पापा आप घर के अंदर क्यों नहीं आते, बाहर खाना क्यों खाते हो। बेटी का सवाल सुनते ही लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए कोरोना से युद्ध लड़ रहे योद्धा की आंखों में आंसू आ गया।