डाॅक्टर्स - डे पर रोटेरियंस ने किया चिकित्सकों का सम्मान

डाॅक्टर्स - डे पर रोटेरियंस ने किया चिकित्सकों का सम्मान

roterians-did-honor-of-physicians-on-doctors-day Syed Javed Ali मंडला - डाॅक्टर्स - डे के अवसर पर रोटरी एवं इनरव्हील सदस्यों ने जिला अस्पताल व कटरा हाॅस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर्स का सम्मान किया। रोटेरियंस ने चिकित्सकों के कार्य की सराहना करते हुए डाॅक्टर्स डे की बधाई दी। रोटरी क्लब मंडला मेकल एवं इनर व्हील क्लब द्वारा डाॅक्टर्स - डे के अवसर पर जिला चिकित्सालय एवं कटरा हाॅस्पिटल में पहुंच सभी डॉक्टर्स से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका सम्मान किया गया। इसके साथ ही रोटेरियंस ने चिकित्सालय का भ्रमण कर मरीजों से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। विशेष रूप से ब्लड बैंक पहुंचकर वहां की व्यवस्थाएं देखी। roterians-did-honor-of-physicians-on-doctors-day ये रहे उपस्थित - इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ मंडला मेकल के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पटैल, पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी, पंकज मोदी, अजय खोत, इन्द्रेश खरया, संतोष तिवारी, कपिल वर्मा, इनरव्हील अध्यक्ष गीता काल्पीवार, आरती तिवारी, सरिता मोदी, प्रिया पमनानी, किरण पमनानी आशा चौधरी सहित रोटरी एवं इनरव्हील सदस्य उपस्थित थे।