Quora पर हैकर्स का हमला, 10 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक

Quora पर हैकर्स का हमला, 10 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक

नई दिल्ली

 

आपके सवालों का जवाब देने वाली पॉप्युलर वेबसाइट Quora के यूजर्स के डेटा लीक होने का मामला सामने आया है। कंपनी के CEO एडम डी एंजेलो ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में बताया कि सिस्टम की सिक्यॉरिटी ब्रेक कर हैकर्स करीब 10 करोड़ यूजर्स का चुराने में कामयाब हो गए हैं।


कंपनी के मुताबिक, चोरी हुए डेटा में यूजर्स के नाम, ईमेल, इनक्रिप्टेड पासवर्ड और इंपोर्ट किए गए डेटा शामिल हैं। डी एंजेलो ने बताया, ‘हैकर को थर्ड पार्टी की मदद से हमारे सिस्टम का अनऑथराइज्ड ऐक्सेस मिला और इसकी मदद से हैकर ने यूजर्स के डेटा में सेंध लगाई।’

कंपनी की ओर से उन सभी यूजर्स को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी जा रही है, जिनका डेटा चुराने में हैकर्स कामयाब हो गए हैं। कोरा के सीईओ ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि डेटा लीक का मामला सामने आने के बाद यूजर्स के अकाउंट को लॉग-आउट किया जा रहा है। वहीं अगर वे अपने पुराने पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसे इनवैलिड किया जा रहा है।