पन्ना का हीरा किसान पर मेहरबान, 200 की जमीन ने दिया 60 लाख

पन्ना का हीरा किसान पर मेहरबान, 200 की जमीन ने दिया 60 लाख

60 लाख के हीरे से चमकी किसान की किस्मत

nadeemulla khan पन्ना। जिले के विस्थापित किसान लखन यादव ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस जमीन को वे 200 रुपए की लीज पर ले रहे हैं, वह उनके साथ “कौन बनेगा लखपति” खेल रही है। इस जमीन ने रातों-रात लखन यादव की किस्मत बदल दी। दरअसल लखन को यहां काम करते-करते 14।98 कैरेट का हीरा मिला है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है।

10x10 की जमीन को 200 रुपए लीज पर लिया था

लखन के मुताबिक, उन्होंने यहां 10x10 की जमीन को 200 रुपए लीज पर लिया था। एक महीने पहले उस पर काम शुरू किया और किस्मत बदल गई। लखन को यहां काम करते-करते एक अजीब सा कंकड़ दिखाई दिया। उन्होंने जब उसे साफ किया तो वह चमकने लगा। पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब उसे कलेक्टर ऑफिस ले जाया गया तब जाकर सच्चाई का पता चला।

चारों बच्चों को पढ़ाऊंगा: लखन 

किस्मत बदलने की बात पर लखन का कहना है कि मैं इस पल को भूल नहीं पाऊंगा। मैं इस पैसे से अपने चारों बच्चों को पढ़ाऊंगा। गौरतलब है कि लखन पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क से विस्थापित हैं। हीरे से मिले पैसों से उन्होंने नई बाइक खरीदी है। उनका इरादा अभी इसी जमीन पर कुछ महीने और काम करने का है।