अब लालू ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

अब लालू ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में हाईकोर्ट में जमानत याचिका गुरुवार को दायर की है। शुक्रवार को अदालत से इस पर जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया जाएगा। लालू प्रसाद को देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई कोर्ट ने साढ़े तीन साल की सजा सुनायी है। इस मामले में वह डेढ़ साल से जेल में हैं। करीब आधी सजा वह काट चुके हैं। लालू प्रसाद ने इसी आधार पर जमानत देने के लिए याचिका दायर की है। इसी मामले में सीबीआई की ओर से पहले ही एक याचिका दायर की गई है। इसमें कहा गया है कि सीबीआई कोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनायी है, जो कम है। इस मामले के अन्य दोषियों को पांच साल तक सजा सुनायी गई है। सीबीआई ने हाईकोर्ट से लालू प्रसाद की सजा बढ़ाने का आग्रह किया है। सीबीआई की याचिका अभी लंबित है और इस पर सुनवाई नहीं हुई है।