भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने इंदौर में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मंदसौर गोलीकांड की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। पिछली सरकार ने जांच रिपोर्ट को दबाकर रखा था। इसके साथ ही व्यापमं घोटाले की फाइलें भी फिर से खोली जाएंगी और इस जांच की दिशा मोड़ने वाले और आरोपियों को बचाने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही मंदसौर गोलीकांड फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस गोलीकांड की जांच के लिए बने जैन आयोग की रिपोर्ट पिछली सरकार सार्वजनिक करने से बचती रही थी, लेकिन अब कांग्रेस सरकार इस रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की तैयारी में है। राज्य के गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि जैन आयोग की रिपोर्ट में लीपा-पोती की गई है। इस रिपोर्ट को सरकार सार्वजनिक करेगी और दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
[caption id="attachment_162302" align="alignnone" width="255"]

bala bachhan[/caption]
व्यापमं के दोषियों को छोंडेगे नहीं
गृह मंत्री ने कहा कि राज्य में हुए व्यापमं घोटाले की भी फाइलें दोबारा से खोली जाएंगी। गृह मंत्री बाला बच्चन ने साफ किया कि व्यापमं के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। दोषियों को बचाने के लिए जांच की दिशा मोड़ने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निकालेंगे बेहतर रास्ता
लोकायुक्त एडीजी रवि गुप्ता के तबादले से लोकायुक्त की नाराजगी पर पूछे जाने पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि उनकी जानकारी में भी यह बात आई है। मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलकर बेहतर रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे।