मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी बगैर कार्डधारी गरीब, मजदूर को राशन नहीं मिल रहा है - दीपेश बाजपेयी

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी बगैर कार्डधारी गरीब, मजदूर को राशन नहीं मिल रहा है - दीपेश बाजपेयी

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी बगैर कार्डधारी गरीब, मजदूर को राशन नहीं मिल रहा है - दीपेश बाजपेयी

कांग्रेस पार्षद ने लगाया आरोप

mandla-even-after-the-announcement-of-the-chief-minister-the-poor-without-the-card-the-laborers-are-not-getting-ration-deepesh-bajpai Syed Javed Ali मण्डला:- मण्डला नगरपालिका के पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दीपेश बाजपेयी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने घोषणा की है कि बगैर कार्डधारी गरीब, मजदूर को राशन उपलब्ध कराया जाये परन्तु मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी गरीब, मजदूरों को राशन नहीं मिल रहा है । गरीबी रेखा के कार्ड में पात्रता पर्ची नहीं लगी होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है साथ ही सफेद कार्डधारी जरूरतमंदों को भी राशन नहीं मिल रहा है। राशन दुकान वालो का कहना है कि हमारे पास ऐसा कोई आदेश है न ही आवंटन मिला है । हम राशन नहीं दे सकेंगे। गरीब, मजदूर वर्ग तेल, नमक के लिये भटक रहे हैं । रोज कमाने खाने वाले की स्थिति नाजुक होते चली जा रही है। शासन प्रशासन इस ओर ध्यान दें। एक तरफ मुख्यमंत्री बोल रहे है कि कोई भूखा न सोये और दूसरी तरफ दाना पानी के लिये लोग भटक रहे हैं। म.प्र. सरकार मध्यम वर्ग के लिये शीघ्र योजनायें लाये तथा छः महीने के लिये बिजली, पानी बिल माफ किया जाये।