...और रोक दी दो तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों की वेतनवृद्धि

...और रोक दी दो तहसीलदारों और छह नायब तहसीलदारों की वेतनवृद्धि
amjad khan शाजापुर। आरसीएमएस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) में दर्ज प्रकरणों के 70 प्रतिशत से कम निराकरण होने पर तथा राजस्व वसूली में सबसे नीचे रहने पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने जिले के दो तहसीलदारों और छ: नायब तहसीलदारों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने तथा लक्ष्य पूरा नहीं होने तक वेतन आहंरित नहीं करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर श्री बनोठ बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर श्री बनोठ ने सभी राजस्व अधिकारियों के कार्यों के निराकरण की धीमी गति पर अप्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि 31 मार्च तक संतोषजनक प्रगति प्राप्त नही होती है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि राजस्व अधिकारियों के कार्यों को गंभीरता से लिया जा रहा है। यदि राजस्व अधिकारी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति प्राप्त नहीं करते हैं तो दण्डित भी किया जाएगा। उन्होने निर्देश दिए कि माह मार्च में प्रति बुधवार राजस्व अधिकारियों की बैठक होगी जिसमें प्रगति की समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि अपनी-अपनी कोर्ट में वसूली एवं प्रकरणों के निराकरण के लिए वर्षभर का कैलेण्डर बनाएं, केवल माह मार्च में सक्रिय न हों। राजस्व अधिकारियों ने बताया कि वसूली की 10 हजार से अधिक की राशि बैंकों में चालान से एक साथ जमा नहीं हो रही है। कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए कि बैंकों से चर्चा कर समस्या का निराकरण कराएं। कोषालय अधिकारी आरबी धाकड़ ने बताया कि शासन के निर्देश हेतु तहसीलदार या अनुविभागीय अधिकारी वसूली की कितनी भी राशि एकसाथ चालान से जमा करा सकते हैं। इस मौके पर कलेक्टर ने तहसील शाजापुर को 30 लाख, शुजालपुर को 40 लाख, गुलाना को 5 लाख, पोलायकलां को 6 लाख तथा अवंतिपुर बड़ोदिया को 50 हजार रुपए की वसूली का लक्ष्य दिया है। कलेक्टर ने लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं होने पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कलावती ब्यारे, तहसीलदार शाजापुर सत्येन्द्र बैरवा भी उपस्थित थे। इनकी रूकी वेतनवृद्धि आरसीएमएस एवं वसूली में लक्ष्य से 70 प्रतिशत से कम की वसूली पर तहसीलदार शुजालपुर रमेश सिसोदिया, मो.बड़ोदिया डॉ. मुन्ना अड़, नायब तहसीलदार शुजालपुर पंकज पवैया, अवंतिपुर बड़ोदिया सुश्री सुमन बाथम, मो.बड़ोदिया हेमंत अग्रवाल, अकोदिया पारस वेश्य, अरनिया बृजेश मालवीय एवं शाजापुर गब्बू डावर की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने दिए हैं।