गन्ना किसानों को प्रति कुंटल 10 रुपए बोनस देगी योगी सरकार, जल्द होगी घोषणा !

गन्ना किसानों को प्रति कुंटल 10 रुपए बोनस देगी योगी सरकार, जल्द होगी घोषणा !

लखनउ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की योगी सरकार पश्चिमी यूपी के किसानों को साधने की जुगत में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के करीब 50 लाख गन्ना किसानों को साधने के लिए योगी सरकार गन्ना किसानों को 10 रुपये प्रति कुंटल बोनस दे सकती है। मिल रही जानकारी के मुताबिक चुनाव अचार संहिता लगने से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी घोषणा कर सकते हैं। गौरतलब है कि इसी साल सरकार ने गन्ना के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 25 रुपये प्रति कुंटल का इजाफा किया था। हालांकि चार साल बाद महज 25 रुपये की बढ़ोत्तरी से किसान नाखुश थे।

आचार संहिता से पहले घोषणा होने की उम्मीद

दरअसल, योगी सरकार ने यूपी के किसानों के लिए गन्ने की खेती करने के लिए एक बोनस देने की तैयारी की है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की योगी सरकार 10 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने पर बोनस  देने की तैयारी कर रही है। सरकार की करीब 50 लाख गन्ना किसानों पर नजर है। चुनाव आचार संहिता से पहले गन्ना किसानों को बोनस की घोषणा होने की उम्मीद है। इससे संबंधित प्रस्ताव भी भेज दिया गया है, जिसे जल्द ही पास कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि काफी समय से गन्ना किसान गन्ने का दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

फैसले से किसानों-चीनी उद्धयोग को भी लाभ मिलेगा
गन्ना एक प्रमुख व्यवसायिक बहुवर्षीय फसल है। विषम परिस्थितियां भी गन्ना की फसल को बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर पाती। इन्हीं विशेष कारणों से गन्ना की खेती अपने आप में सुरक्षित व लाभ की खेती है। गन्ना भारत की महत्वपूर्ण नकदी फसल होने के कारण देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका अदा करती है। गन्ने की दामों के बढने से से न सिर्फ किसानों को लाभ मिलेगा बल्कि चीनी उद्धयोग को भी लाभ मिलेगा।

गन्ने के दामों में बढ़ोत्तरी
साल 2017 में योगी सरकार ने गन्ने के दाम में 10 रुपए की बढ़ोत्तरी की थी। इसके बाद फिर 2021 सितंबर में योगी सरकार ने गन्ना का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद यूपी में सामान्य गन्ने का रेट 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 340 रुपये और स्टैंडर्ड गन्ने का मूल्य 325 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 350 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था।