विंबलडन फाइनल 2024: स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर रचा इतिहास, जीता खिताब

विंबलडन फाइनल 2024: स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर रचा इतिहास, जीता खिताब

नई दिल्ली, विंबलडन 2024 के फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच को हराकर दूसरी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम कर लिया है। सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 से अल्काराज ने जोकोविच को हराकर लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। अल्काराज ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच को पिछले साल विंबलडन के फाइनल में भी हराया था।

टाई-ब्रेकर तक चला तीसरा सेट 

कार्लोस अल्काराज ने जोकोविच के खिलाफ पहले 2 सेट आसानी से जीत लिए थे। पहले 2 सेट उन्होंने 6-2, 6-2 से अपने नाम किए, मगर तीसरे सेट के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं तीसरा सेट टाई-ब्रेकर तक चला। कार्लोस अल्काराज ने तीसरे सेट में बाजी अपने हाथ में कर ली और अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। बता दें कि इस भिड़ंत को देखने वेल्स की प्रिंसेस, केट भी पहुंची थीं, जिनके हाल ही में कैंसर से पीड़ित होने की खबर सामने आई थी।

रोजर फेडरर की बराबरी पर पहुंचे अल्काराज

कार्लोस अल्काराज ने अपना चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर की बराबरी कर ली है। फेडरर के बाद कार्लोस अल्काराज ऐसे पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने करियर के पहले चारों ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की है। कार्लोस अब तक 2 बार विंबलडन, एक बार फ्रेंच ओपन और एक बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं और चारों मौकों पर उन्होंने जीत दर्ज की है।

..तो रोजर पफेडरर की बराबरी कर लेते जोकोविच

सर्बिया के नोवाक जोकोविच अपने ऐतिहासिक करियर में 24 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं। बता दें कि जोकोविच अपने करियर का 10वां विंबलडन फाइनल खेल रहे थे और इससे पहले वो 7 बार इस खिताब को जीत चुके थे। यदि वे स्पेन के कार्लोस अल्काराज को हराने में सफल रहते तो सबसे ज्यादा बार विंबलडन का खिताब जीतने के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी कर लेते। फेडरर ने कुल आठ बार विंबलडन ग्रैंड स्लैम जीतने में सफलता पाई थी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट