बोले विजयवर्गीय : सीएम बने रहेंगे शिवराज, बाढ़ आई तो वे रातभर सो नहीं पाए

बोले विजयवर्गीय : सीएम बने रहेंगे शिवराज, बाढ़ आई तो वे रातभर सो नहीं पाए

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को राजधानी प्रवास पर हैं। यहां उनकी सक्रियता से पार्टी में सियासी हलचल तेज हो गई है। वे यहां कई मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की। विजयवर्गीय ने सुबह भोपाल आने के बाद उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मेरे उनसे पुराने संबंध हैं। मैं जब गुजरात का प्रभारी था, तब उनसे मुलाकात होती थी।

विजयवगीर्य दौरे के दौरान सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से उनके निवास पर मुलाकात की। यहां मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि शिवराज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। वे ग्वालियर-चंबल में बाढ़ आने पर रात भर सोए नहीं थे। वे संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने बाढ़ का सामना बड़े ही साहसिक तरीके से किया।

बता दें कि विजयवर्गीय आज विधानसभा परिसर में विधायकों को डिनर भी दे रहे हैं, जिसे भुट्‌टा पार्टी नाम दिया गया है। विजयवर्गीय ने कहा, जिस दिन कंप्लीट न्यूज होगी तो पूरा पेज भर देंगे। उनके इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

राज्यपाल और सहकारिता मंत्री से मुलाकात के बाद विजयवर्गीय कृषि मंत्री कमल पटेल, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार और पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार से भी मुलाकात की। वे संघ के प्रांत संघ चालक अशोक पांडे से मुलाकात करने संघ कार्यालय समिधा जाएंगे।