राज्य में प्रत्येक व्यक्ति को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराना सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता: जनजाति विकास मंत्री

जयपुर। जनजाति विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने शनिवार को उदयपुर के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राजस्थान के पहले केएमसी लाउंज का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन देते हुए श्री खराडी ने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराना राज्य सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकता है तथा इस हेतु राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राजस्थान के इस पहले कंगारू मदर केयर लाउंज का उदयपुर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिया डाबी के निर्देशन में निर्माण एवं क्रियान्वयन किया गया है। मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि खेरवाड़ा जो एक आकांक्षी ब्लॉक है, इस तरह की पहल ग्रामीण अंचल में माता और नवजात शिशुओं को एकीकृत एवं सम्मानजनक देखभाल उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
मंत्री श्री खराड़ी ने कहा कि केएमसी लाउंज मॉडल के तहत नवजात एवं मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम को और मजबूती मिलेगी इसके साथ ही एएनसी अवधि में उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की पहचान कर उन्हें सही देखभाल प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रकार यह पहल आकांक्षी ब्लॉक के मानकों के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए अहम योगदान देगी।
इससे पूर्व मंत्री श्री खराड़ी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित आधुनिक लैब यूनिट का भी शुभारंभ किया।
ग्रामीण सेवा शिविर का किया निरीक्षण-
मंत्री श्री खराड़ी ने उदयपुर के पलसिया ग्राम पंचायत में लगे ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर अधिकारी एवं कर्मचारियों से आमजन के लिए किया जा रहे कार्य व योजनाओं की जानकारी ली तथा कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचे और हर पात्र व्यक्ति को उसका हक मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिविर में अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों पर रोष व्यक्त करते हुए उपखंड अधिकारी से उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया।