नक्सलवाद अपने अंतिम पड़ाव पर है, इनके खात्मा के लिए चलाए जा रहे महाअभियान में अंतिम आहूति के लिए सर्व समाज की सहभागिता जरूरी है: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नक्सलवाद अपने अंतिम पड़ाव पर है, इनके खात्मा के लिए चलाए जा रहे महाअभियान में अंतिम आहूति के लिए सर्व समाज की सहभागिता जरूरी है: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के संकल्पना अनुसार मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल खात्मे के लिए राज्य सरकार के बेहतर रणनीति के बदौलत हमारे सुरक्षा बलों एवं पुलिस के जवानों द्वारा समूचे बस्तर संभाग में बेहतर कार्य करने लगातार सफल ऑपरेशन की बदौलत तथा आकर्षक आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के कारण बस्तर एवं बीजापुर में लगातार नक्सलवाद सिमट रहा है।
नक्सलवाद अब अपने अंतिम पड़ाव पर है, उसके खात्मे के लिए अंतिम आहूति समाज के सभी वर्गो के सहयोग और समर्पण जरूरी है। उक्त वक्तव्य छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा ने समाज के विभिन्न वर्गो को संबोधित करते हुऐ कहा।

विजय शर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिला कार्यालय के सभाकक्ष में व्यापारी संगठन, खदान एवं सड़क निर्माण से जुड़े संघटन, सर्व आदिवासी समाज जनजाति सुरक्षा मंच, वनवासी कल्याण समिति एवं विभिन्न बैंको के अधिकारियों की बैठक ली।

इस दौरान अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्यो में तेजी लाने सहित विकास में बाधा डालने वाले तत्वो के बारे में समीक्षा करते हुऐ कहा कि अब बीजापुर के जनता को गुमराह नही किया जा सकता है जिस गति से विकास कार्यो में जनमानस का सहयोग मिल रहा है। अब वह दिन दूर नहीं है, बीजापुर शांति, सुरक्षा, और विश्वास के साथ विकास की गति और समान्य क्षेत्रों के भांति सभी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार संभव हो सकेगा।
बैठक में व्यापारी वर्ग, आदिवासी समाज सहित विभिन्न वर्गों ने जिले के विकास हेतु अपने-अपने सुझाव और समर्थन दिए।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती जानकी कोरसा, जिला पंचायत अध्यक्ष दंतेवाड़ा नंदलाल मुड़ावी, सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास भीम सिंह, आयुक्त बस्तर संभाग डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता चौबे, उप निदेशक इन्द्रावती टाईगर संदीप बल्गा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार