जानिए ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक की किससे हुई है शादी और उनके जीवन के बारे में बहुत कुछ

जानिए ब्रिटेन के नए PM ऋषि सुनक की किससे हुई है शादी और उनके जीवन के बारे में बहुत कुछ

नई दिल्ली, ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया। सुनक के ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री चुना जाना एक इतिहास बदलने वाला घटनाक्रम है। यूनाइटेड किंगडम का 17वां प्रधानमंत्री बनने जा रहे ऋषि सुनक पर अब देश की अर्थव्यवस्था को सही तरीके से पटरी पर लाने का दारोमदार होगा। बता दें कि 5 सितंबर को लिज ट्रस ने पार्टी लीडर की रेस में सुनक को हरा दिया था। लेकिन 50 दिन बाद सुनक प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सुनक भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं।

इसे भी देखें

काफी उतार चढाव-वाली जिंदगी रही ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतवंशी ऋषि सुनक की

ऋषि सुनक से जुड़ीं रोचक बातें
- ऋषि सुनक की शादी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई है। दंपति की दो बेटियां हैं- 11 साल की कृष्णा और 9 साल की अनुष्का।
-76 वर्षीय मूर्ति एक इन्वेस्टमेंट फर्म कैटामारन वेंचर्स चलाते हैं। उनकी बेटी अक्षता प्रोफेशनली फैशन डिजाइनर हैं, जो यूके में फर्म की डायरेक्टर हैं। 
-मूर्ति की निजी संपत्ति का मूल्य 4 अरब डॉलर से अधिक है। उनकी बेटी की इंफोसिस लिमिटेड में 0.95% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य 75 करोड़ डॉलर से अधिक है।
-सुनक और अक्षता दोनों के पास मूर्ति के कैटामरैन वेंचर्स में हिस्सेदारी थी, लेकिन 2015 में कंजर्वेटिव सांसद के रूप में चुने जाने से पहले यूके के नामित पीएम यानी सुनक ने अपनी यह हिस्सेदारी पत्नी को ट्रांसफर कर दी थी।
-सुनक और अक्षता की मुलाकात अमेरिका के कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी। दोनों MBA के स्टूडेंट थे। अक्षता की स्कूलिंग बेंगलुरु से हुई है। हालांकि उनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा विदेश में गुजरा है।

इसे भी देखें

ऋषि सुनक ईसाई बहुल ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम बने, दिवाली पर किया धमाका

-सुनक और अक्षता ने अगस्त 2009 में बेंगलुरू में शादी की थी। यह दो दिनों तक चलने वाली पारंपरिक भारतीय शादी थी। शादी और रिसेप्शन लीला पैलेस होटल में हुआ था। इस शादी में कर्नाटक के तत्कालीन राज्यपाल एचआर भारद्वाज, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, विप्रो लिमिटेड के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी, बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ और भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले शादी में कुछ प्रमुख अतिथि थे।
-सुनक शादी के समय यूके के एक हेज फंड में पार्टनर थे, जबकि अक्षता एक डच क्लीनटेक फर्म में कार्यरत थीं।
-सुनक का जन्म ब्रिटेन के साउथेम्प्टन में भारतीय मूल के माता-पिता के यहां हुआ था। सुनक के ससुर एनआर नारायण मूर्ति के अलावा उनकी सास सुधा मूर्ति भी जानी-मानी शख्सियत हैं। वे एक प्रसिद्ध लेखिका भी हैं।
-हालांकि, ऋषि सुनक पूरी तरह से ब्रिटिश हैं। उनका जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में हुआ था। माता पिता भारत के पंजाब से तालुख रखते हैं, जो पहले दक्षिण अफ्रीका गए। फिर लंदन में आ बसे। पिता डॉक्टर और मां केमिस्ट हैं। ऋषि सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत (ब्रिटिश इंडिया) में हुआ था। हालांकि, 60 के दशक में वो अपने बच्चों के साथ ब्रिटेन में आकर बस गए थे। ऋषि सुनक अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। 

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट