टीएमसी को झटका, मेघालय के चार विधायक भाजपा में शामिल

टीएमसी को झटका, मेघालय के चार विधायक भाजपा में शामिल

शिलोंग, मेघालय में चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और एनपीपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दोनों पार्टी के कुल तीन विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक भी भाजपा ज्वॉइन कर ली है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चारों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा है उनमें एनपीपी के बेनेडिक्ट मारक और फैरलीन संगमा तथा टीएमसी के विधायक हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। बता दें कि तीनों विधायक 28 नवंबर को ही विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह से राज्य सचिवालय में मुलाकात  कर अपना इस्तीफा सौंप दिया था। बता दें कि तीनों विधायक 28 नवंबर को ही विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह से राज्य सचिवालय में मुलाकात  कर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस की सरकार

मेघालय में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस की सरकार है। 60 सदस्यीय मेघालय विधानसभा में एनपीपी के 23 सहित गठबंधन के कुल 48 विधायक हैं। भाजपा अपने दो विधायकों के साथ राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की सहयोगी है। एनपीपी के साथ भाजपा के रिश्तों में कुछ दिनों से खटास आ रही है।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट