सुप्रीमकोर्ट में अब कल होगी मप्र पंचायत चुनाव की सुनवाई

सुप्रीमकोर्ट में अब कल होगी मप्र पंचायत चुनाव की सुनवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका पर सुनवाई फिर टल गई। अब यह सुनवाई 14 दिसंबर को दोपहर दो बजे होगी।

आज 13 दिसंबर को  होनी थी सुनवाई
इससे पहले इस मामले पर आज 13 दिसंबर को सुनवाई होनी थी। कोर्ट ने कांग्रेस के सैयद जाफर और जया ठाकुर की याचिका को स्वीकार कर लिया था, शनिवार को सुनवाई शुरू होने के बाद इसमें अगली तारीख 13 दिसंबर की दी गई गई थी। याचिका में कमल नाथ सरकार के समय हुए परिसीमन को निरस्त करने और 2014 की स्थिति में लागू परिसीमन व आरक्षण के आधार पर पंचायत चुनाव कराने पर आपत्ति उठाई गई है।

हाईकोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाने से कर दिया है इन्कार  
उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट जबलपुर और ग्वालियर खंडपीठ ने चुनाव पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है। ग्वालियर खंडपीठ का निर्णय आने के बाद सैयद जाफर और जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं, इस बीच जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें याचिकाकर्ताओं को कोई राहत नहीं मिली।