बिकने को तैयार हल्दीराम, 51% हिस्सा खरीदेगी ब्लैकस्टोन!
मुंबई, देश के चहेते ब्रांड हल्दीराम (Haldiram) का 51% हिस्सा खरीदने की खबर है। यह डील ब्लैकस्टोन (Blackstone ) से हो रही है। यह डील फाइनल होने के बाद डील के साथ ही यह प्राइवेट इक्विटी फर्म भारत के स्नैक्स मार्केट में एंट्री कर सकेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ब्लैकस्टोन में ये प्राइवेट इक्विटी फर्म एक कंसोर्शियम के जरिए 51% हिस्सा खरीद सकती है। ये डील करीब ₹40,000 करोड़ में हो सकती है।
हल्दीराम की वैल्यू ₹78,000 करोड़ के करीब
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस डील में हल्दीराम (Haldiram) की वैल्यू करीब ₹70,000 करोड़ से ₹78,000 करोड़ आंकी गई है। इस डील के बाद प्राइवेट इक्विटी फर्म के हाथ में जा सकता है हल्दीराम के उत्पाद के कारोबार का नियंत्रण।
जल्द ही डील पर हो सकता है फैसला
इस डील को लेकर लगभग सभी मुददों पर चर्चा हो चुकी है। अब रेस्टोरेंट्स की मालिकाना और ब्रांड लाइसेंस को लेकर सहमति बनाने पर बातचीत चल रही है। डील के बाद ब्रांड्स की राइट्स और रेस्टोरेंट ऑपरेशन का कंट्रोल परिवार के पास ही रहा। सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्हीं मुद्दों पर डील और वैल्युएशन को लेकर बातचीत को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। हालांकि, अब इन मुद्दों पर सहमति बनते दिख रही और जल्द ही डील पर फैसला हो सकता है।
हल्दीराम की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं
इस डील के लिए कंसोर्शियम में सिंगापुर की जीआईसी और अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी का हिस्सा होंगे। ब्लैकस्टोन (Blackstone ) इस कंसोर्शियम में सबसे बड़ा हिस्सेदार होगी। हालांकि, हल्दीराम की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई जानकारी नहीं सामने आई है। सितबंर 2023 के बाद से ही अब तक हल्दीराम (Haldiram) हिस्सा बिक्री को लेकर संभावित खरीदारों से बातचीत कर रहे हैं।