ख़ुशख़बरी: दिसम्बर में वेतन के साथ मिलेगा 4 महीने का बकाया एरियर !

ख़ुशख़बरी: दिसम्बर में वेतन के साथ मिलेगा 4 महीने का बकाया एरियर !

नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए दो अच्छी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवंबर 2021 की सैलरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों को 4 महीने के बकाए एरियर का लाभ मिल सकता है वही दूसरी तरफ 18 महीने के बकाया डीए एरियर का  नए साल से पहले दिसंबर में फैसला हो सकता है।हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।अगर ऐसा हुआ तो 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी-पेंशन में 2 लाख तक बड़ा इजाफा हो सकता है।

दिसम्बर की सैलरी के साथ मिल सकता है बकाया

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7th Pay Commission के तहत 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता और राहत बढ़ाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों के नवंबर में 4 महीने का जोड़कर एक साथ एरियर दे सकती है। इसके तहत 1 जुलाई से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को बढ़ाकर 31 फीसद करने के बाद 4 महीने यानि जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का बकाया एरियर भी नवंबर में रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में शामिल किया जाएगा और इसका लाभ दिसंबर की सैलरी के साथ दिया जा सकता है।

पेंशन में भी मिलरग लाभ

इससे कर्मचारियों की पेंशन में बड़ा लाभ देखने को मिलेगा।उदाहरण के तौर पर रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन 20,000 रुपये है तो उसकी सैलरी में करीब 600 रुपये प्रति माह बढोतरी होगी।यह वृद्धि 3 प्रतिशत की बढ़ी हुई ​DR के आधार पर होगी।वही एरियर की बात करें तो सभी कर्मचारियों की राशि उनके ग्रेड के हिसाब से होगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 31550 रुपये है तो उन्हें 28 फीसदी DR के हिसाब से 8834 रुपये मिल रहे थे, लेकिन 31 % के हिसाब से सैलरी में 9781 रुपये प्रति माह DR का लाभ मिलेगा। हालांकि अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि मोदी सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है।

18 महीने के बकाया एरियर पर भी फैसला जल्द

इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों के लंबे समय से 18 महीने के बकाए एरियर (18 Month DA Arrears) का भी इंतजार खत्म हो सकता है। इसके तहत 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक यानि 18 महीनों के डीए एरियर का फैसला जल्द हो सकता है, जिसका लाभ 1 करोड़ कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिलेगा। संभावना है कि मामला पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पास पहुंचने के बाद इस संबंध में नए साल से पहले अगले महीने दिसंबर 2021 में बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें बकाए DA एरियर पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।हालांकि सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार यह बातें सामने आ रही है।

11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच हो सकता है। 18 महीने का बकाया डीए एरियर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच हो सकता है। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर दिया जाएगा। जिस कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे तीन महीने का डीए एरियर(4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिलेगा। जबकि जिस कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।(यह उदाहरण के तौर पर दर्शाया गया है, इसमें बदलाव हो सकता