मुख्य सचिव का भरतपुर दौरा, विकास कार्यों की प्रगति को अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर देखा

मुख्य सचिव का भरतपुर दौरा, विकास कार्यों की प्रगति को अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर देखा

जयपुर। मुख्य सचिव सुधांशु पंत रविवार को भरतपुर जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने केवलादेव नेशनल पार्क, लोहागढ किला, सीएफसीडी के विकास कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने आकस्मिक रूप से आरबीएम अस्पताल पहुंच कर विभिन्न वार्डों में सफाई व्यवस्था एवं रोगियों को दी जा रही सुविधाओं को भी परखा। 

केवलादेव अभ्यारण्य का भ्रमण

उन्होंने सुबह केवलादेव नेशनल पार्क का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायज लिया तथा गंभीर नदी से आए पानी से झीलों के भर जाने से जैव विविधता के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने अभ्यारण्य में स्थित केवलादेव मंदिर के दर्शन कर देश प्रदेश की खुशहाली की कामना की तथा व्यू पॉइंट से अभ्यारण्य की जैव विविधता को निहारा। उन्होंने घना के गेट पर अधिकारियों से चर्चा कर पर्यटकों के लिए सुविधाएं विकसित करने तथा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर कमर चौधरी, आयुक्त बीडीए कनिष्क कटारिया व निदेशक घना मानससिंह ने केवलादेव में सुविधाओं के विस्तार की कार्ययोजना के बारे में बताया। 

आरबीएम अस्पताल की व्यवस्था को परखा

मुख्य सचिव ने आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण किया जहां नव निर्मित ब्लॉक के बारे में जानकारी ली तथा शीघ्र ही उद्घाटन करने का बात कही। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा मरीजों के हाल-चाल जाने। उन्होंने हड्डी वार्ड में गुलाल कुंड निवासी रोगी पप्पू के हाल-चाल जानकर चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। पप्पू के पैर में फैक्चर का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने नदबई निवासी प्रेम कुमार से भी मिलकर हाल-चाल जाने, प्रेम कुमार के घुटने में इंफेक्शन होने के कारण अस्पताल के वार्ड में इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने दुर्घटना में घायल कानपुर निवासी बाबूलाल से भी मिलकर कुशलक्षेम पूंछी तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती नदबई के ग्राम रौंणीजा निवासी 5 वर्षीय बालिका तन्वी के हाथ में फैक्चर होने पर इलाज के बारे में तन्वी की मां श्रीमती रमा से जानकारी लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रहे सुविधाओं के बारे में चर्चा की तथा चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
 
उन्होंने अस्पताल में विभिन्न वार्डों एवं शौचालयों का भी निरीक्षण किया तथा सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए और बेहतर सफाई करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले रागियों एवं तीमारदारों को सफाई का वातावरण मिले यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने निःशुल्क दवा योजना के काउंटर पर जाकर रोगियों को दी जा रही निःशुल्क दवाओं की जानकारी ली तथा स्टॉक में रखी हुई दवाओं की श्रेणियां का निरीक्षण कर प्रतिदिन निशुल्क दवा वितरण संधारण व्यवस्था का जायाजा लिया। उन्होंने कहा कि दवाओं की उपलब्धता निरंतर बनाए रखें, किसी भी मरीज को दवाओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, अस्पताल प्रशासन यह सुनिश्चित करें। 

सीएफसीडी के कार्य को गति दें

मुख्य सचिव ने जघीना गेट के पास सीएफसीडी के प्रगतिरत कार्य का जायजा लिया तथा बरसात के दौरान पानी निकासी निरंतर बनाए रखते हुए बरसात के तुरंत बाद कार्य को पूर्ण गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएफसीडी का निर्माण पूर्ण होने पर शहर में पानी भराव की समस्या का स्थाई समाधान हो इस सोच के साथ कार्य को समयावधि में पूरा करायें। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान पानी भराव की समस्या को देखते हुए वर्तमान में पानी निकासी पर विशेष फोकस करे तथा उसके बाद कार्य को गति दें ताकि आने वाले समय में पानी भराव की समस्या का स्थाई समाधान हो सके।

लोहागढ किले के विकास कार्यों का जायजा लिया

मुख्य सचिव ने लोहागढ़ किले में चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कनिष्क कटारिया से प्रगति की जानकारी लेकर विस्तृत प्लान के अनुसार बिहारी जी परिक्रमा पथ, किले में स्थित पार्कों, ऐतिहासिक स्मारकों के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यकरण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिहारी जी परिक्रमा मार्ग के लिए बीडीए द्वारा बनाई गई कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा समयबद्धता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे बिहारी जी मंदिर पहुंचकर मंदिर के सौंदर्यकरण कार्य एवं श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली तथा ऐतिहासिक मंदिर पर सभी कार्य धार्मिक मान्यताओं के अनुसार करने के निर्देश दिए।

मुख्यसचिव ने ऐतिहासिक गंगा मंदिर का भी निरीक्षण किया जहां नगर निगम द्वारा आम रास्ते का चौड़ाईकरण, देवस्थान विभाग द्वारा सौंदर्यकरण कार्य एवं विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे कराया जाए भरतपुर ऐतिहासिक नगर है इसमें विकास के सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे किए जाएं जिससे आने वाले समय में भरतपुर हर क्षेत्र में प्रदेश में अग्रणी रहे। उन्होंने पर्यटन महत्व के कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में बजट घोषणाओं के तहत प्रगतिरत अथवा प्रस्तावित सभी कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए जिससे कि जन भावनाओं के अनुरूप कार्यों को गुणवत्ता से समय पर पूरा कराया जा सके। उन्होंने सर्किट हाउस में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत अशोक का पौधा भी लगाया।

जिला कलक्टर कमर चौधरी ने शहर के विकास कार्यों, बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पर्यटन महत्व के कार्यों, धार्मिक स्थलों के सौंदर्यकरण एवं आमजन की मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कनिष्क कटारिया, निदेशक घना मानस सिंह, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, बीडीए सचिव नीलिमा तक्षक, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, आयुक्त नगर निगम श्रवण बिश्नोई, सीउमएचओ डॉ. गौरव कपूर, अधीक्षण अभियंता बीडीए योगेश माथुर, जलसंशाधन बनेसिंह, सानिवि रिद्धीचन्द मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार