इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों छेड़खानी, 5 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चलने लायक नहीं छोडा
इंदौर। महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच निर्णायक मुकाबला होना है। लेकिन इस रोमांचक मैच से पहले इंदौर में ऐसा शर्मनाक वाकया हुआ जिसने शहर की ‘अतिथि देवो भव' की पहचान पर गहरा दाग लगा दिया। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना ने शहर में सनसनी फैल गई, पुलिस ने 5 घंटे के अंदर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल दोनों खिलाड़ी होटल रैडिसन ब्लू से खजराना रोड में स्थित कैफ़े की ओर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान एक युवक सफेद शर्ट और काली कैप पहने बाइक से उनका पीछा करने लगा, अश्लील इशारे किये कुछ ही देर बाद उसने एक खिलाड़ी के साथ अश्लील हरकत की और फरार हो गया। डरी-सहमी दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को लोकेशन और इमरजेंसी मैसेज भेजा।
घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिससे पुलिस को सुराग मिला। सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर एमआईजी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद विजय नगर, एमआईजी, खजराना, परदेशीपुरा और कनाडिया थानों की टीमों को जांच में लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान खजराना निवासी अकील के रूप में हुई। अकील को शुक्रवार शाम आजाद नगर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के हाथ और पैर में प्लास्टर बंधा हुआ दिखा
गिरफ्तारी के बाद आरोपी अकील का पुलिस हिरासत में एक एक वीडियाे सामने आया, जिसमें आरोपी युवक के हाथ और पैर में प्लास्टर बंधा हुआ दिख रहा है। वीडियो में उसक चलने के तरीके से पता चल रहा है कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उसकी अच्छी सेवा की है।
दरअसल ये शर्मनाक घटना 23 अक्टूबर को इंदौर की एक व्यस्त सड़क पर हुई। यहां ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम स्क्वाड की दो खिलाड़ी अपने होटल से निकलकर एक कैफे की तरफ जा रही थीं। इस बीच रास्ते में बाइक पर सवार आरोपी अकील ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा करने के बाद उसने दोनों खिलाड़ियों को गलत तरीके से छूने की कोशिश की और मौके से भाग निकला।
पुलिस ने 5 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना के बाद दोनों क्रिकेटर्स ने अपनी टीम मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी। इसके आधार पर एमआईजी थाने में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने शहर के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 5 घंटे में ही आरोपी अकील को पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट के सिक्योरिटी इंचार्ज अधिकारी की शिकायत पर टीम के दो सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार के लिए केस रजिस्टर किया गया है।
आरोपी अकील का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी अकील मूल रूप से खजराना का रहने वाला है और एक आदतन अपराधी है। आरोपी पंचर बनाने का काम करता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उसके ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
bhavtarini.com@gmail.com 
