झाबुआ में 40 प्रतिभाशाली बालिकाएँ सम्मानित

झाबुआ में 40 प्रतिभाशाली बालिकाएँ सम्मानित

भोपाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुनिर्मला भूरिया की अध्यक्षता में झाबुआ स्थित आजीविका भवन में “पोषण माह” एवं “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का समापन हुआ।

मंत्री सुभूरिया ने कहा कि 17 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धार से “पोषण माह” का शुभारंभ किया गया था। इस दौरान जिलेभर में पोषण जागरूकता, अन्न (मिलेट्स) के प्रोत्साहन एवं एनीमिया निवारण संबंधी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों में पोषण की कमी एक गंभीर चुनौती है, जिसे संतुलित आहार एवं पारंपरिक खाद्य पदार्थों जैसे मोटे अनाज के माध्यम से दूर किया जा सकता है।

बालिकाओं के सशक्तिकरण की बात करते हुए मंत्री सुभूरिया ने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम बनाना आवश्यक है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर बालिकाएं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।

समारोह में शिक्षा, कला, खेल एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही निबंध लेखन, नारा लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

मंत्री सुभूरिया ने मोटे अनाज से बनी विभिन्न खाद्य सामग्री की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों की सुरक्षा व सम्मान की शपथ दिलाई। कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए ‘सेल्फी पॉइंट’ पर उन्होंने बालिकाओं के साथ स्मृति स्वरूप तस्वीरें भी खिंचवाईं।