अखिल भारतीय बाघ गणना-2026 की हुई राज्य स्तरीय कार्यशाला

भोपाल, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम में 15-16 अक्टूबर को अखिल भारतीय बाघ गणना-2026 की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वन अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये मास्टर ट्रेनर वन रक्षकों द्वारा प्रभावी तरीके से टाइगर एस्टीमेशन की वैज्ञानिक कार्य-प्रणालियों, MSTrIPES ऐप आधारित डिजिटल मॉनीटरिंग, कैमरा ट्रेपिंग, ऑक्यूपेंसी सर्वे और फील्ड अभ्यास पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में तकनीकी पद्धति और अनुभव को साझा कर अखिल भारतीय बाघ गणना-2026 की तैयारियों की समीक्षा की गयी जिससे आगामी गणना में बेहतर डाटा संग्रहण के साथ वन्य-प्राणी प्रबंधन को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
कार्यशाला में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख बी.एन. अम्बाडे, मुख्य वन्य-प्राणी अभिरक्षक शुभरंजन सेन, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य-प्राणी एल. कृष्णमूर्ति सहित 40 वरिष्ठ वन अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 13 फ्रन्टलाइन स्टॉफ को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये क्षेत्र संचालक पदक से सम्मानित भी किया गया।