सितंबर तक खुलकर खर्च करने फायनेंस ने बढ़ाई सीमा
भोपाल
प्रदेश के तेईस विभाग जुलाई से सितंबर तक पूंजीगत खर्चों के लिए अब और ज्यादा राशि खर्च कर सकेंगे। दस विभाग 2925 करोड़ रुपए विशेष व्यय कर सकेंगे और तेरह विभाग 3753 करोड़ रुपए तक हर माह खर्च कर सकेंगे।
वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 21-22 में दस बड़े विभागों केलिए दूसरी तिमाही में जुलाई से सितंबर तक 8775 करोड़ रुपए खर्च करने की सीमा तय की है। ये विभाग मासिक 2925 रुपए करोड़ रुपए विशेष व्यय कर सकेंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए सर्वाधिक 1821 करोड़ रुपए दूसरी तिमाही के लिए और 607 करोड़ रुपए विशेष व्यय सीमा तय की गई है। लोक निर्माण विभाग दूसरी तिमाही में 1308 करोड़ रुपए और 436 करोड़ रुपए विशेष व्यय कर सकेंगे। जलसंसाधन विभाग 1206 करोड़ रुपए तिमाही में और 402 करोड़ रुपए विशेष व्यय कर सकेंगे इसके अलावा ग्रामीण विकास, नर्मदा घाटी विकास विभाग,नगरीय विकास एवं आवास, आदिम जाति कल्याण, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में भी विशेष व्यय सीमा तय की गई है।
कुल तेरह विभाग ऐसे है जहां दूसरी तिमाही में 11 हजार 259 करोड़ रुपए खर्च करने की अनुमति दी गई है। मासिक खर्च सीमा 3753 करोड़ रुपए तय की गई है। इन तेरह विभागों के लिए इस वर्ष कुल बजट 40 हजार 742 करोड़ रुपए है। उर्जा विभाग का कुल बजट 1195 करोड़ रुपए है जिसमें से एक हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त पूंजीगत व्यय विद्युत क्षेत्रों में सुधारों से संबंधित है। इन तेरह विभागों में उर्जा विभाग 433 करोड़, वन विभाग 494 करोड़, औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग 320 करोड़, राजस्व विभाग 345 करोड़ रुपए और गृह विभाग 271 करोड़ रुपए खर्च कर सकेगा। इन तेरह विभागों में स्वास्थ्य विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास, अनुसूचित जाति कल्याण, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, पर्यटन विभाग, महिला एवं बाल विकास, संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग शामिल है।
bhavtarini.com@gmail.com 
