यूपी से गुजरात जा रही बस एमपी में पलटी, 2 की मौत, 36 यात्री घायल

उज्जैन
उत्तर प्रदेश से गुजरात जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर एमपी के उज्जैन जिले में पलट गई है। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए हैं, इनमें से करीब 5 लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, बस उत्तर प्रदेश के इटावा से चलकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। रविवार तड़के सुबह बस उज्जैन के पास कायथा पहुंची थी कि बारिश के चलते ड्राइवर बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलटी खाकर रोड से फिसल कर खेत में पलट गई। इसमें सवार सचिन (26) और सूरज (22) की मौत हो गई जबकि 36 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले में जानकरी देते हुए थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि रात्रि साढे तीन बजे यह हादसा हुआ है। शताब्दी ट्रेवल्स की यह बस है, जो इटावा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि एक सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। जबकि दूसरे की अस्पताल में हुई है। बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।