जनसंख्या वृद्धि के प्रतिकूल प्रभावों के प्रति सतर्कता जरूरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जनसंख्या की असंतुलित बढ़ोतरी समाज और राष्ट्र के साथ आवश्यक संसाधनों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है। विश्व जनसंख्या दिवस जागरूक करता है कि सुरक्षित भविष्य और भावी पीढ़ियों को बेहतर दुनिया प्रदान करने के लिए हम जनसंख्या विस्फोट जैसी स्थिति से बचें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में यह विचार व्यक्त किए हैं।