मनीष, विक्टर और लखमानी जूनियर मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में

मनीष, विक्टर और लखमानी जूनियर मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में

चंडीगढ़
उत्तर प्रदेश के मनीष राठौर ने बीएफआई जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 46 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में रविवार को यहां उलटफेर करते हुए संजीत को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। टूर्नामेंट में जीत के प्रबल दावेदार संजीत को हाल ही में एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ द्वारा कराए गए आॅनलाइन पोल में एशिया के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज चुने गये थे लेकिन वह मनीष के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके और 2-3 से हार गये। एस. विक्टर ने हरियाणा के विकास को 50 किलोग्राम भारवर्ग में विभाजित फैसले से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया। जिन अन्य मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है उनमें पंजाब के विकास ठाकुर, सर्विसेस के लखमानी, पंजाब के ही अबिनाश जामवाल शामिल हैं। लड़कियों के वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता एकता सरोज (पंजाब) और टिंगमिला डोंगेल (मणिपुर) के बीच हुई 48 किग्रा वर्ग का क्वार्टर फाइनल मुकाबला एकतरफा रहा। एकता ने 5-0 की जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। पंजाब की संदीप कौर ने 52 किग्रा वर्ग में मिजोरम की लालथुथलुंगडिकी को 5-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हरियाणा की तन्नु ने महाराष्ट्र की आर्या कुलकर्णी के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मैच 5-0 से जीता। हरियाणा की पूनम ने 54 किग्रा वर्ग में झारखंड की इशा कुमारी दास को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अर्शी खानम ने 57 किग्रा वर्ग में तेलंगाना की पी. श्री चंदना के खिलाफ 5-0 के अंतर से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।