जेसीबी इंडिया ने अपने नए 3डीएक्स ईको एक्सपर्ट को किया लॉन्च

रायपुर
इंडिया का नंबर वन एक्विपमेंट निमार्ता जेसीबी द्वारा छत्तीसगढ़ एवं विदर्भ में अधिकृत डीलर जीके जेसीबी के तत्वावधान में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए पहली बार डिजिटल प्लेटफार्म फेसबुक के लाइव इवेंट में नई 3डीएक्स ईको एक्सपर्ट को लॉच किया गया जो पूरे भारत वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ है जिसे ग्राहकों से काफी अच्छा प्रतिसाद मिला और इस प्रयास को काफी सराहा गया। डिजिटल कार्यक्रम में जीके जेसीबी के डायरेक्टर पुनीत पारवानी एवं जेसीबी इंडिया लिमिटेड के एरिया मैनेजर जेम्स सिंह के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
3डीएक्स इको एक्सपर्ट मशीन के बारे में जानकारी देते हुए पुनीत पारवानी ने बताया कि इस नई मशीन को ईंधन में 12 प्रतिशत और रखरखाव में 22 प्रतिशत की बचत देने के लिए तैयार किया गया है। इंटेलीपरफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी से लैस यह मशीन जेसीबी लाइवलिंक नामक एडवांस्ड टेलिमैटिक्स के साथ आती है जो हमारे ग्राहकों के लिए उपकरणों के रियल-टाइम फ्लीट मैनेजमेंट को सक्षम करती है। इंटरनेट आॅफ थिंग्सो और बिग डाटा जैसी स्मार्ट टेक्नोलॉजी को निर्माण उपकरणों में एकीकृत करने में जेसीबी अग्रणी रहा है और भारत में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस नई मशीन में 30 खोजपरक फीचर्स हैं, जिनमें से कुछ है-स्मूथ गियर शिफ्ट, आॅटो स्टॉप, आॅपरेटर की सुविधा और आराम के लिए नई इर्गोनॉमिक सीट और एलईडी लाइट्स। इसके खुदाई के दो प्रकार - इकोनॉमी और स्टैन्डर्ड, आॅपरेटर को जिस तरह का काम करने की जरुरत है, उसे चुनने का लचीलापन देते हैं। बैकहो लोडर में वैकल्पिक इंटेलीडिग नामक फीचर मशीन की गहराई और पहुँच के बारे में आॅपरेटर को रियल टाइम में संकेत देता है जिससे बार-बार काम करने में कटौती होती है और खर्च में भी बचत होती है।