पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग लगाएगा 25 करोड़ पौधे: पंचायती राज मंत्री

पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग लगाएगा 25 करोड़ पौधे: पंचायती राज मंत्री

जयपुर। पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए बीएसआर रेट जारी करने वाला राजस्थान पहला राज्य है। उन्होंने हर ग्राम पंचायत में प्रतिदिन सफाई करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में बीएसआर रेट से टेंडर नहीं हुए हैं, वहां सफाई नहीं रुकनी चाहिए। ऐसी ग्राम पंचायतो में सफाई के अन्य विकल्पों का चयन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बोर्ड लगाए जाएं, ताकि सफाई व्यवस्था की सही स्थिति का पता चल सकें।

पंचायती राज मंत्री गुरूवार को शासन सचिवालय परिसर स्थित पंचायती राज भवन के कांफ्रेंस हाॅल में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

पंचायती राज मंत्री ने अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों पर से पॉलीथिन और प्लास्टिक को इकठ्ठा कर रिसाइकल यूनिट तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ओडीएफ के अन्तर्गत यह सुनिश्चित किया जाए कि समस्त शौचालय कार्यशील हो प्रत्येक व्यक्ति शौचालय का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि शौचालयों के निर्माण का लंबित भुगतान तुरंत किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी रात्रि विश्राम ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित करें।
 
इस अवसर पर डॉ जोगाराम, शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग, श्रीमती सलोनी खेमका, निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, बृजेश कुमार चंदोलिया, अतिरिक्त निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज विभाग तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियालो राजस्थान अभियान 2.0 

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि  शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से हरियालो राजस्थान अभियान 2.0 में इस बार 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। जिसमें हर छात्र को 10-10, जबकि अधिकारी कर्मचारी को 15-15 पौधे प्रतिदिन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को मिलकर पौधे लगाने हैं। वैसे देश में 422 पेड़ प्रति व्यक्ति होने चाहिए, ताकि देशवासी और प्रदेशवासी स्वस्थ रह सके। ऐसे में एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान अभियान के तहत शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग और संस्कृत शिक्षा विभाग ने 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा पौधे लगाने के लिए स्थान की कमी नहीं है। चारागाह की जमीन, रोड साइट, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्टेट हाइवे आदि जगहों पर पौधारोपण/वृक्षारोपण किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि अभी तक एक करोड़ 72 लाख खड्डे खोदे गए है। उन्होंने नरेगा को खड्डे खोदने के निर्देश दिए। उन्होंने 100 प्रतिशत जियो टैगिंग के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कृष्ण कुणाल, शासन सचिव स्कूल शिक्षा, डॉ जोगाराम शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार