विराट कोहली ने खेली IPL 2020 की सबसे बड़ी पारी, RCB के लिए टी20 क्रिकेट में बनाए 6000 रन

विराट कोहली ने खेली IPL 2020 की सबसे बड़ी पारी, RCB के लिए टी20 क्रिकेट में बनाए 6000 रन

नई दिल्ली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली की फॉर्म वापस आ चुकी है और सीएसके के खिलाफ विराट की पारी ने इस बात को साबित भी कर दिया। विराट कोहली ने नाबाद 90 रन की पारी खेली और सिर्फ 10 रन से शतक लगाने से चूक गए। विराट की इस पारी के दम पर उनकी टीम ने सीएसके के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाए। अपनी इस पारी के दम पर विराट कोहली ने कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर डाले। 

विराट ने RCB के लिए बनाए 6000 रन
विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट में में आरसीबी के लिए 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक विराट की तरह किसी भी खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए ये आंकड़ा नहीं छूआ है। हालांकि इस मामले में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं जिन्होंने सीएसके के लिए टी20 क्रिेकेट में कुल 5369 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने आरसीबी के लिए आइपीएल में अब तक कुल 183 मैचों में 5,635 रन बनाए हैं तो वहीं इस टीम के लिए उन्होंने चैंपियंस लीग टी20 में 15 मैचों में 424 रन बनाए थे। अब आइपीएल और चैंपियंस लीग टी20 के स्कोर को मिलाकर उनका कुल आंकड़ा 6059 रन पर पहुंच गया है। 

विराट ने रोहित शर्मा व सुरेश रैना की बराबरी की
विराट कोहली ने भारतीय बल्लेबाज के तौर पर आइपीएल में अपना 38वां अर्धशतक लगाया और रोहित शर्मा व सुरेश रैना की बराबरी कर ली। रोहित शर्मा और सुरेश रैना के भी आइपीएल में इतने ही अर्धशतक हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर 37 अर्धशतक के साथ शिखर धवन हैं जबकि 36 अर्धशतक के साथ गौतम गंभीर तीसरे नंबर पर हैं। 

आइपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली - 38*
रोहित शर्मा - 38
सुरेश रैना - 38
शिखर धवन - 37
गौतम गंभीर - 36

विराट कोहली की पारी
सीएसके के खिलाफ विराट कोहली ने आइपीएल 2020 के 25वें मैच में 52 गेंदों पर नाबाद 90 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के व इतने ही चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 173.08 का कहा। आइपीएल में ये उनका 38वां अर्धशतक रहा। इसके अलावा इस सीजन में उन्होंने अब तक की अपनी सबसे बड़ी पारी खेली। इससे पहले के पांच मैचों में उन्होंने 14,1,3,72*,45 रन की पारी खेली थी।