जनपद करैरा में आधार सीडिंग का कार्य हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

जनपद करैरा में आधार सीडिंग का कार्य हेतु कंट्रोल रूम स्थापित

शिवपुरी
अनुविभाग करैरा अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में आधार सीडिंग का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। उक्त कार्य को जल्द पूर्ण किए जाने के लिए जनपद करैरा में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

आधार सीडिंग का कार्य पीओएस मशीन के माध्यम से घर.घर जाकर एन्ट्री कर किया जा रहा है। इसमें जिन उपभोक्ता की मृत्यु हो गई या बोनस कार्ड या मायग्रेटेड हो गए उनके नाम काटे जायेंगे। उक्त कार्य को सचिवए पटवारीए रोजगार सहायकए सेल्समैन व समिति प्रबंधक मिलकर कार्य कर रहे है एवं पंचायत सचिव की आईडी से भी आधार सीडिंग का कार्य किया जा रहा है। जिन लोगों के आधारकार्ड नहीं बने उनके आधारकार्ड आधार कार्ड सेंटर करैरा से बनवाया जा रहा है।