सोनिया फाइनल में, सीमरनजीत को ब्रॉन्ज मेडल
नई दिल्ली
भारत की सोनिया चहल ने शुक्रवार को विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय स्टार बॉक्सर चैंपियनशिप के इस 10वें संस्करण के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की दूसरी मुक्केबाज हैं। उनसे पहले गुरुवार को दिग्गज मुक्केबाज मेरी कॉम ने 48 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में प्रवेश किया था।
दूसरी ओर, सीमरनजीत को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें चीन की डैन डाउ ने हराया। इस तरह सीमरनजीत कौर को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। गजब के फॉर्म में चल रही सोनिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता उत्तर कोरिया की सोन ह्वा जो को 5-0 से मात दी। पांच निर्णायकों ने सोनिया के पक्ष में 30-27, 30-27, 30-27, 29-28, 30-27 से फैसला दिया।
मैच जीतने के बाद सोनिया ने कहा, ‘मैं अच्छा प्रदर्शन कर रही हूं। मुझे खुद विश्वास नहीं हो रहा कि मैं फाइनल में पहुंच गई हूं। सोचा नहीं था कि इस मुकाम तक पहुंच पाऊंगी। खुश हूं कि छोटी सी उम्र में मैंने अपने आप को साबित किया। फाइनल में पूरी जान लगा दूंगी।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह मुकाबला काफी मुश्किल था, क्योंकि जिनको मैंने हराया है उन्होंने हाल ही में एशिया कप में रजत पदक अपने नाम किया था। वह काफी तेज थीं। मैंने अपना खेल खेला। प्रशिक्षकों ने कहा था कि तीसरे राउंड में थोड़ा आक्रामक होकर खेलना होगा, इसलिए मैंने वैसा किया।’
फाइनल को लेकर सोनिया ने कहा, ‘फाइनल को लेकर मैं आत्मविश्वास से भरी हूं। टूर्नमेंट हमारे घर में हो रहा है। इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि मैं स्वर्ण पदक लेकर ही जाऊंगी।’
bhavtarini.com@gmail.com 
