सुबह तक नहीं पहुंची ऑक्सीजन तो मच जाएगा हाहाकार : मनीष सिसोदिया
नई दिल्ली
कोरोना वायरस देशभर में विकराल रूप लेता जा रहा है, बढ़ती मरीजों की संख्या के बीच अब मेडिकल ऑक्सीन, बेड और दवाइयों की कमी की समस्या सरकार के लिए नए चुनौती बन गया है। महाराष्ट्र, दिल्ली सहित कई राज्यों के अस्पताल में अब मरीजों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन नाम मात्र की बची है, राज्य सरकार मदद के लिए केंद्र से गुहार लगा रहे हैं। दिल्ली में कोरोना से लड़ाई के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चिंताजनक ट्वीट किया।
दिल्ली में मौजूद ऑक्सीन स्टॉक की स्टेटस रिपोर्ट शेयर करते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि अब अस्पतालों में सिर्फ 8 से 12 घंटों का मेडिकल ऑक्सीजन बचा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सिजन उपलब्ध है। हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सिजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है। अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं पहुंची तो हाहाकार मच जाएगा।'
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने आगे कहा, दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग बहुत बढ़ गई है। दिल्ली के बड़े-बड़े अस्पतालों में 8-10 घंटे की ऑक्सीजन बची है। अगर अगले 10-12 घंटे में उन अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं मिली तो वे अस्पताल मरीजों का इलाज कैसे करेंगे। ऐसे में इन मरीजों की जान पर बन आएगी। केंद्र सरकार ने पहले दिल्ली में जितनी ऑक्सीजन दे रखी थी उससे दिल्ली का काम नहीं चल रहा है। मेरा निवेदन है कि रात बहुत लंबी है और अगर केंद्र सरकार चाहे तो इसमें सब कुछ किया जा सकता है। तुरंत दिल्ली का ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया जाए।
bhavtarini.com@gmail.com 
